मैनपुरी में दलित युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी में दलित युवती की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें लड़की का गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


मैनपुरी: करहल विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन नहर के किनारे दलित युवती का शव बंद बोरी में मिला था। इस घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। इस मामले में मृतिका के पिता ने आरोप लगाया था कि प्रशांत यादव नाम का युवक उनकी लड़की पर सपा को वोट देने दबाव बना रहा था। हालांकि, एफआईआर में वोट को लेकर हत्या का कोई जिक्र नहीं है। 

गला दबाकर की गई लड़की की हत्या

यह भी पढ़ें | Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल

वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतिका के कई जगह चोटों के निशाना मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड रिपोर्ट तैयार कर जांच के लिए भेज दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल, दो लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें | MCD Mayor Election: महेश कुमार खींची बने दिल्ली के नए मेयर, महज 3 वोट से दर्ज की जीत

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में मृतका के शव का अंतिम संस्कार कराया गया है। 










संबंधित समाचार