फतेहपुर: माहपुर इलाके में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया, बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप
फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र के माहपुर इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: नगर पालिका क्षेत्र के लखनऊ बाईपास से सटे हुए माहपुर इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया।
करोड़ों की जमीन पर हो रही थी अवैध प्लॉटिंग
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संबंधित अधिकारी ने बताया कि बायपास से सटे हुए करीब 13 बीघा तालाबी और सरकारी जमीन पर कुछ प्लॉटिंगकर्ता भू-माफिया अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेच रहे थे। साथ ही एक व्यक्ति ने उसी तालाब की भूमि पर पिछले 4-5 साल से मुर्गीफ़ार्म बना रखा था उसे भी हटवाने का काम किया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर
इस मामले की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए शनिवार को सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया तथा जिन लोगों ने नींव भरा ली थी उसे भी हटवाया गया है।
बुलडोजर की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जैसे ही जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाया, इलाके में हड़कंप मच गया। कई भू-माफिया मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मेले की तैयारी के दौरान प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर पलटने से मौत
नेशनल हाईवे के पास की थी अवैध कब्जे की कोशिश
यह अवैध कब्जा सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास माहपुर इलाके में किया जा रहा था। अधिकारियों ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।
प्रशासन ने भू-माफियाओं को चेतावनी देते स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नगरवासियों से ऐसे मामलों की सूचना देने की अपील की गई है।