ICC Test Team Rankings: भारत को लगा बड़ा झटका, टेस्ट रैंकिंग में हुआ ये बड़ा बदलाव
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दुबई: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारतीय टीम को नुकसान हुआ है, जबकि मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारतीय टीम को झटका
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के साथ सीरीज भी जीतकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। भारत 2016 के बाद पहली बार तीसरे स्थान पर फिसला है। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर कायम है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 126 रेटिंग और 4531 अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। वहीं, साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग और 3355 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम 109 रेटिंग और 4248 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, पहली पारी हुई समाप्त
अन्य टीमों की स्थिति
टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की रेटिंग 106 और न्यूजीलैंड की 96 है।
ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग
मैच का हाल
यह भी पढ़ें |
Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी
दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 615 रन बनाए। पाकिस्तान पहली पारी में केवल 194 रन ही बना सका और फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुआ। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 478 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान टीम ने यह लक्ष्य महज 7.1 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया।
साउथ अफ्रीका की टीम अपने इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी। बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। ऐसे में टीम इस मौके को नहीं गंवाना चाहेगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: