Ind W Vs Aus W: मंधाना के शतक पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने किया सूपड़ा साफ

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हराते हुए मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनाबेल सदरलैंड और स्मृति मंधाना
एनाबेल सदरलैंड और स्मृति मंधाना


पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 83 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा।

सदरलैंड की शतकीय पारी 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐनाबेल सदरलैंड की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 298 रन बनाए थे। सदरलैंड के 95 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 110 रन खेली।

यह भी पढ़ें | IND W Vs AUS W 1st ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत, सीरीज में बनाई बढ़त

सदरलैंड ने गार्डनर (50) के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 और कप्तान तहलिया मैकग्रा (56) के साथ छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

मजबूत स्थिति के बाद लड़खड़ाई पारी

इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया मंधाना की शतकीय पारी के बावजूद 45.1 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी। मंधाना ने हरलीन देओल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। उस समय भारत का स्कोर 134 रन था। इस बीच हरलीन का विकेट गिर गया। इसके बाद से भारतीय पारी लड़खड़ा गई। 

यह भी पढ़ें | Abhishek Sharma की तूफानी बल्लेबाजी, T20 में ठोकी जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी

मंधाना को नहीं मिला साथ 

दूसरे छोर पर कोई अन्य बल्लेबाज मंधाना का साथ नहीं दे सका। मंधाना दूसरे छोर से अपनी पारी आगे बढ़ाती रहीं और उन्होंने शतक जड़ा, लेकिन टीम को क्लीन स्वीप होने से नहीं बचा सकीं। मंधाना ने 109 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के के सहारे 105 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। 










संबंधित समाचार