Train Accident in UP: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में टक्कर, दो कोच पटरी से उतरे; जानें कैसे हुआ हादसा
यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
फतेहपुर: देश में हाल के दिनों में रेल दुर्घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से एक और ट्रेन हादसे की खबर है। फतेहपुर के खागा क्षेत्र के पाम्भीपुर के पास मंगलवार की सुबह दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए।
यह घटना रेलवे के व्यवसायिक कॉरिडोर पर हुई है। ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन सकते में आ गया। क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार DFCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने की वजह से यहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से दूसरी मालगाड़ी आई और उससे टकरा गई। इस घटना के बाद अप लाइन बाधित हो गई है।
एजीएम के एस पाठक ने बताया कि यह डेडिकेटेड प्रैट कॉरिडोर है, जिस पर केवल मालगाड़ियां चलती हैं। इस ट्रैक पर कोई यात्री गाड़ी नहीं चलती। यह कोयला आपूर्ति के लिये बेहद जरूरी रूट है। उन्होंने कहा कि मानवीय भूल और लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली
रेल प्रशासन और अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।