फतेहपुर में नहीं थम रहे सड़क हादसे, जानिये ये खौफनाक मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव के पास तीन महिलाए हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाहन की टक्कर से महिलाएं घायल
वाहन की टक्कर से महिलाएं घायल


फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव के पास बनी भट्ठी से गुड़ बांध कर वापस लौट रही तीन महिलाए हुई घायल जिनको सीएचसी भेजा गया ।
जानकारी के अनुसार खखरेरू निवासी बिट्टन पत्नी बच्चीलाल उम्र लगभग 40 वर्ष, बिट्टन पत्नी गिरिलाल उम्र लगभग 65 वर्ष व विमला पत्नी बलिराम निवासी खखरेरू जो बैरी गांव में बनी गुड भट्टी से गुड बनाकर अपने घर खखरेरू वापस जा रही थी तभी रात्रि लगभग 10 बजे बैरी चकीया के मध्य अचानक पीछे से आ रही दो पहिया वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया बिट्टन पत्नी ने बच्चीलाल, बिट्टन पत्नी गिरिलाल के पैर में गंभीर चोटे आई है व विमला को चोटे आई है व बाइक में पीछे बैठा अज्ञात व्यक्ति बाइक से नीचे गिर कर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से सीएचसी खखरेरू भेजा गया इस संबंध में डॉ राजू राव ने बताया कि घायलों को मंझनपुर के लिए रेफर किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में डंपर ने दो पिकअप गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल










संबंधित समाचार