गोरखपुर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने की यह कार्रवाई
गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने और फर्जी वीजा व एयर टिकट देने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर
कैसे हुआ खुलासा?
वादी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि अभियुक्त ने उसे विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए और बदले में अवैध व कूटरचित वीजा व फर्जी एयर टिकट उपलब्ध कराए। जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद थाना गुलरिहा में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. अजुल पुत्र मो. मुलाजिम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से परोरहा थाना साठी, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार का निवासी है। वर्तमान में वह मोहन गार्डन, उत्तम नगर, नई दिल्ली में रह रहा था।