गोरखपुर: कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन बैनामा कराने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन बैनामा कराने का मामला सामने आया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस कस्टडी में महिला अभियुक्ता
पुलिस कस्टडी में महिला अभियुक्ता


गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में जनपद गोरखपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थाना खोराबार पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन बैनामा कराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के मुतावित थाना खोराबार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 611/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 323, 506 भादवि से संबंधित अभियुक्ता कुसमावती देवी पत्नी रामकृत निषाद, निवासी तुर्रा टोला छोटका, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।अभियुक्ता कुसमावती देवी पर आरोप है कि उसने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी की जमीन का फर्जी बैनामा करवा लिया था। मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना खोराबार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी

उपनिरीक्षक सूर्यकांत पांडेय, थाना खोराबार, गोरखपुर ,उपनिरीक्षक कृति कुमारी, थाना खोराबार, गोरखपुर ,कांस्टेबल संतोष यादव, थाना खोराबार, गोरखपुर. गोरखपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी में संलिप्त हो या संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार










संबंधित समाचार