गोरखपुर पुलिस ने चार अपराधियों को 'दुराचारी' घोषित किया
गोरखपुर पुलिस ने चार अपराधियों को 'दुराचारी' घोषित किया , डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने चार अपराधियों को 'दुराचारी' घोषित किया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गोला, झंगहा और खोराबार थानों के इन अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
यह है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों का विवरण निखिल यादव उर्फ गोलू गोला थाने के पांडेयपार गांव का निवासी है। उसके खिलाफ लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह झंगहा थाने के हरैया गांव का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
राजकुमार गुप्ता खोराबार थाने के खोराबार गांव का निवासी है। उसके खिलाफ चोरी, बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। कैलाश कुमार खोराबार थाने के खोराबार गांव का निवासी है। उसके खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ 'ए' प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जो सबसे गंभीर श्रेणी की होती है। इसका मतलब है कि पुलिस इन अपराधियों पर कड़ी नजर रखेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर
जनता से अपील:
एसएसपी ने जनता से अपील की है कि वे इन अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। यह खबर गोरखपुर में अपराध पर लगाम लगाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है।