गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा शहर का सबसे बड़ा प्रेक्षागृह, जानिये कितनी होंगी सीटें
गोरखपुर विश्वविद्यालय में शहर के सबसे बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण की भूमिका तैयार हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शहर के सबसे बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण की भूमिका तैयार हो चुकी है। 1500 सीटों की क्षमता वाले अत्याधुनिक प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए शासन ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके निर्माण में करीब 39.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन ने निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित भी कर दिया है। वर्तमान में शहर का सबसे बड़ा आडिटोरियम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में है, जिसकी सीट क्षमता 1200 है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय में एक बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वह प्रस्ताव में प्रेक्षागृह की डिजाइन और एस्टीमेट भी शामिल था, जिसे शासन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस बाबत पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गया है।
विश्वविद्यालय ने इसके लिए परिसर में स्थान का निर्धारण भी कर लिया है। प्रेक्षागृह का निर्माण हेलीपैड के बगल में किया जाएगा। दो आधुनिक कान्फ्रेंस हाल और एक विशेष प्रदर्शनी हाल भी प्रेक्षागृह का हिस्सा होगा। प्रेक्षागृह का निर्माण ढाई हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार