Gorakhpur में आंगनबाड़ी भर्ती में हुई बड़ा झोल, रिश्वतखोरों का बोलबाल, महिलाओं ने खोला मोर्चा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में आंगनबाड़ी ऑनलाइन भर्ती को लेकर महिलाएं ने मोर्चा खोल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी ऑफिस पहुंची महिला मीडिया से बात करते हुए
जिलाधिकारी ऑफिस पहुंची महिला मीडिया से बात करते हुए


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के अन्य कई तहसीलों के ब्लॉकों में आंगनबाड़ी ऑनलाइन भर्ती को लेकर महिलाएं डीएम दफ्तर पहुंची। वहीं महिलाओं ने शिकायत पत्र जिलाधिकारी को देने के बाद गोरखपुर के विकास भवन पहुंच गई जहां पर महिलाओं समेत कई अन्य लोगों ने ब्लॉक पिपरौली व जंगल कौड़िया के सीडीपीओ पर पैसे लेकर नियुक्ति करने का गंभीर आरोप लगाए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वही महिलाओं ने बताया कि हम लोग हर मामले में बेहतर थे लेकिन अधिकारियों के मिली-भगत से हमको वहां से फेल कर दिया गया और हमारी जगह अन्य लोगों की नियुक्ति कर दी गई। जिसकी शिकायत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर से की गई तो उन्होंने कोई बात सुनने से इनकार कर दिया और कहा कि गलती आप लोगों की है इसीलिए आप लोग की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

महिलाओं ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान अपने साथ घटित घटना के बारे में विस्तार से बताया, उनका कहना था कि जो शासनादेश सरकार ने जारी किया था उसको बदलकर दूसरा शासना आदेश भी जिम्मेदारों ने हमको दिखाया जो पूरी तरह से गलत है। एक महिला ने बताया कि जब हम अपनी शिकायत पत्र लेकर विकास भवन पहुंचे तो हम लोग का बिना शिकायत पत्र लिए साहब के दफ्तर से हम लोगों को वापस भगा दिया गया।

आपको बताते चलें कि गोरखपुर के विभिन्न ब्लॉकों जैसे-
खोराबार में 14
खजनी में 10
उरुवा में 4
कैंपियरगंज में 8
कौड़ीराम में 5
गगहा में 1
गोला में 16
चरगांवा में 07
जंगल कौड़िया में 06
पाली में 01
पिपराइच में 04
पिपरौली में 01
बड़हलगंज में 06
बांसगांव में 08
बेलघाट में 10 
ब्रह्मपुर में 12
भटहट में भी कुछ सीटें है

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार

कुल लगभग 199 नियुक्ति होनी थी

वही इस संदर्भ में जब मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय मीणा से जानकारी लेने गए तो उन्होंने कहा अभी मामला आप लोगों के माध्यम से संज्ञान में आया है,जाँच करा कर देखते हैं।










संबंधित समाचार